स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, वित्त विभाग, राजस्थान सरकार के नियंत्रणाधीन एक विभाग है, जो राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत एवं संचालित स्वासयत्त-शासी संस्थानओं के वैधानिक अंकेक्षण का नियमित कार्य सम्पादित करता है।
विधान मण्डकल के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा इस विभाग की स्थपना 17 दिसम्बर 1953 को की जाकर कार्य सम्पादन व्यनवस्थाक हेतु स्थानीय निधि अंकेक्षण अधिनियम, 1954 पारित किया गया तथा स्थायनीय निधि अंकेक्षण नियम, 1955 बनाये गये है। विभाग का मुख्यालय जनपथ, वित्त भवन , ब्लाक ए, ज्योति नगर, जयपुर-302005 में स्थित है। विभाग की वेबसाइट पर अंकेक्षण प्रक्रियाए अंकेक्षणाधीन संस्थायओं अंकेक्षण आदि की नवीनतम जानकारी उपलब्ध है। विभाग के कार्यकलापों के सुचारू सम्पोदन हेतु राज्य0 में सम्भागीय मुख्यालयों पर 8 क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत है।